हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जंगलों को बचाने की कवायद: करसोग में वन विभाग ने की टास्क फोर्स गठित - करसोग में वन विभाग ने की टास्क फोर्स गठित

गर्मी में आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर वन विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है. इसके लिए वन मंडल करसोग ने मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही रेंज स्तर पर टास्क फोर्स गठित की है,जो जंगलों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर नजर (Forest Department constituted task force in Karsog)रखेगी.

Forest Department constituted task force in Karsog
वन मंडल करसोग

By

Published : Apr 30, 2022, 3:29 PM IST

करसोग: गर्मी में आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर वन विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है. इसके लिए वन मंडल करसोग ने मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही रेंज स्तर पर टास्क फोर्स गठित की है,जो जंगलों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर नजर (Forest Department constituted task force in Karsog) रखेगी.आग की घटनाओं से पर्यावरण और जैव विविधता को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन मंडल के तहत अति संवेदनशील इलाकों में सेवाएं दे रहे प्रभारियों को घर -घर जाकर या फिर सार्वजनिक स्थलों पर जनता को एकत्रित कर जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए , ताकि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों का भी सहयोग लिया जा सके.

इसके अतिरिक्त आग लगने की सूचना देने को संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं. ऐसे में जंगलों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लोग वन मंडल अधिकारी के कार्यालय के फोन नंबर 01907-222205 व मोबाइल नंबर 94183-83059 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा मंडलीय अधीक्षक करसोग 98161-02370, वन परिक्षेत्र अधिकारी करसोग 70180-71386, वन परिक्षेत्र अधिकारी पांगना 78072-91727 व वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरू 70184-50042 के मोबाइल नंबर पर आगजनी की सूचना दे सकेंगे.

वन मंडल अधिकारी कृष्ण नेगी ने बताया कि वनों में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ रेंज स्तर पर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया. इस बारे में आवश्यक हिदायत जारी की गई . उन्होंने सूखे की वजह से बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए आम जनता से भी सहयोग देने की अपील की है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details