हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI: वन विभाग ने पकड़े लकड़ी तस्कर, जब्त की गाड़ी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला मंडी के वन विभाग के कर्मचारियों ने आधी रात को लकड़ी की तस्करी कर रहे दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि यहां डीपीएफ सक्रोडू नाल में जो अवैध कटान हुआ है उसकी लकड़ी को जीप में डालकर ले जाया जा रहा है.

Forest department caught wood smugglers in Mandi
पकड़े गए तस्कर.

By

Published : Aug 30, 2021, 6:03 PM IST

मंडी: वन विभाग के कर्मचारियों ने आधी रात को लकड़ी की तस्करी कर रहे दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार चैहटीगढ़ के वन खंड अधिकारी लाल सिंह, लकशाल बीट का वन रक्षक वीरेंद्र कुमार और वन कर्मी जोगी राम गत रात्रि को गश्त पर थे.

इन्हें सूचना मिली थी कि यहां डीपीएफ सक्रोडू नाल में जो अवैध कटान हुआ है उसकी लकड़ी को जीप में डालकर ले जाया जा रहा है. इन्होंने रात को आई जीप नंबर एचपी 66 4763 को चैकिंग के लिए रोकना चाहा, लेकिन जीप चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और रोपा की तरफ भाग गया. वन कर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया और रोपा के पास गाड़ी को रोककर इसकी तलाशी ली.

गाड़ी से देवदार के 9 लॉग्स (गेलियां) बरामद हुई हैं. जिनकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है. सोमवार को दोनों के खिलाफ औट थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है. औट थाना पुलिस ने नगवाईं निवासी श्याम लाल और राहला निवासी चिरंजी ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डीएफओ मंडी वासु डोगर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लकड़ी सहित जीप को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढे़ं-टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details