धर्मपुर: मंडी खाद्य आपूर्ति निरीक्षक देशराज ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी राशन डिपुओं में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंचाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीपीएल और पीडीएस के राशनकार्ड धारकों को दो- दो माह का राशन दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इन परिवारों के हर व्यक्ति को 5 किलो चावल तीन माह तक मुफ्त दिया जाएगा. उसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
मंडी खाद्य आपूर्ति निरीक्षक का दावा, राशन डिपुओं में खाद्य सामग्री पर्याप्त
मंडी खाद्य आपूर्ति निरीक्षक देशराज ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी राशन डिपुओं पर पर्याप्त खाद्य सामग्री न मात्रा में पहुंचाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीपीएल और पीडीएस के राशनकार्ड धारकों को दो-दो माह का राशन दिया जा रहा है.
देशराज ठाकुर ने कहा कि सभी डिपो होल्डरों को आदेश दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और 10 बजे से 1 बजे तक ही राशन का वितरण करें. केवल वही लोग राशन लेने के लिए आएं, जिनको बुलाया गया हो. उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरे क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और सभी राशन डिपो व अन्य राशन की दुकानों का निरतंर निरीक्षण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी को हिदायत दी जा रही है कि निर्धारित रेटों पर ही सामान बेचें. लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एपीएल परिवारों को हर माह पहले की तरह ही राशन डिपो से राशन मिलता रहेगा.