हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में उड़नदस्तों ने पकड़े 2 नकल के मामले, SDM ने शिक्षकों से की ये अपील

हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में उड़नदस्ता का गठन किया गया है. कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाओं में नकल पर रोक के लिए उड़नदस्ता दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर रहा है.

flying squad action in karsog
एसडीएम ऑफिस

By

Published : Mar 8, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:49 PM IST

करसोग: हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में उड़नदस्ता का गठन किया गया है. कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाओं में नकल पर रोक के लिए उड़नदस्ता दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर रहा है.

करसोग उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं की परीक्षा के दौरान 2 छात्रों को नकल करते हुए पाया गया है. इससे पहले भी संस्कृत के पेपर में एक अन्य परीक्षा केंद्र पर नकल के दो मामले सामने आए थे. ऐसे में अब तक 4 छात्रों पर यूएमसी के केस बनाए गए हैं.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कक्षा 10 वीं और जमा दो की परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए उड़नदस्ते का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर पर नकल के दो केस पकड़े गए हैं.

वीडियो

उन्होंने सभी अध्यापकों से नकल रोकने में सहयोग की अपील की है. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में नकल बंद होनी चाहिए, इससे अच्छे स्टूडेंट का भी मनोबल गिरता है.

ये भी पढ़ें:महिला दिवस विशेष: ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की पंचायत समिति अध्यक्ष

Last Updated : Mar 8, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details