हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पांच अधिकारियों समेत कई क्वारंटाइन, क्षेत्र में हड़कंप - कोरोना संक्रमित दंपति

सुंदरनगर की पंचायत महादेव में बाहरी क्षेत्र से लौटे सैनिक और उसकी पत्नी 51 दिन बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. संक्रमित सैनिक 6 जून को गुरुग्राम से सुंदरनगर आया था.

officers quarantine in sundernagar
officers quarantine in sundernagar

By

Published : Jul 29, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:04 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार और प्रसाशन की चिंता को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर की पंचायत महादेव में बाहरी क्षेत्र से लौटे सैनिक और उसकी पत्नी 51 दिन बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. संक्रमित सैनिक 6 जून को गुरुग्राम से सुंदरनगर आया था.

सैनिक ने बाहरी राज्य से आने के बाद क्वारंटाइन निमयों का पालन करने के बाद अपना काम शुरू किया था, लेकिन 51 दिन के बाद सैनिक और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन इसके कारणों की तलाश में जुटा हुआ है.

वहीं, कोरोना संक्रमित दंपति के संपर्क में आए राज्सव और स्वास्थ्य अधिकारीयों समेत कई अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित द्वारा जमीन का इंतकाल करने के दौरान कांटेक्ट में आने के चलते सुंदरनगर के नायब तहसीलदार, पटवारी महादेव क्वारंटाइन कर दिए गए हैं.

सिविल अस्पताल की मेडिसिन व आंखों की ओपीडी बंद

एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि पंचायत महादेव में दंपति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मेडिसिन एमडी डॉ. स्वाति को सेल्फ क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमितों ने ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. विवेक मोदगिल से भी अपना चेकअप करवाया था, लेकिन उनके द्वारा एतिहात बरतने को लेकर उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया गया है.

डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि इस समय सिविल अस्पताल सुंदरनगर में आंखों की ओपीडी, कैंटीन, एड्स टेस्ट लैब, बल्ड सेंपल लैब, ईसीजी लैब और एमडी मेडिसिन ओपीडी बंद कर दिए गए हैं. वहीं, बीएमओ रोहांडा डॉ. अविनाश पंवर ने कहा कि संक्रमित पीएचसी धनोटू में आने के कारण एक डॉक्टर को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-रावी नदी के किनारे खनन माफिया का 'गोरखधंधा', दोगुने दामों पर रेत बेचकर कर रहे मोटी कमाई

ये भी पढ़ें-दोबारा लॉकडाउन के विरोध में उतरा शिमला व्यापार मंडल, प्रदेश सरकार को दी ये सलाह

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details