सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार और प्रसाशन की चिंता को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर की पंचायत महादेव में बाहरी क्षेत्र से लौटे सैनिक और उसकी पत्नी 51 दिन बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. संक्रमित सैनिक 6 जून को गुरुग्राम से सुंदरनगर आया था.
सैनिक ने बाहरी राज्य से आने के बाद क्वारंटाइन निमयों का पालन करने के बाद अपना काम शुरू किया था, लेकिन 51 दिन के बाद सैनिक और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन इसके कारणों की तलाश में जुटा हुआ है.
वहीं, कोरोना संक्रमित दंपति के संपर्क में आए राज्सव और स्वास्थ्य अधिकारीयों समेत कई अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित द्वारा जमीन का इंतकाल करने के दौरान कांटेक्ट में आने के चलते सुंदरनगर के नायब तहसीलदार, पटवारी महादेव क्वारंटाइन कर दिए गए हैं.
सिविल अस्पताल की मेडिसिन व आंखों की ओपीडी बंद