सुंदरनगर:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार की शाम भवाना के पास एक कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सभी का उपचार सिविल अस्पताल में कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार मंडी के कहनवाल निवासी एक ही परिवार के सदस्य प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, बनिता, रजनी और छोटी बच्ची शगुन राजधानी शिमला से कार के जरिए से मंडी अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भवाना के पास कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई. स्थानीय लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी को कार से निकाल कर उपचाल के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.