हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर: अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़की कार, एक ही परिवार के पांच लोग घायल - Sundernagar DSP Dinesh Kumar

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर एक कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य थे, वे शिमला से मंडी लौट रहे थे.

सुंदरनगर
सुंदरनगर

By

Published : Sep 18, 2021, 9:32 PM IST

सुंदरनगर:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार की शाम भवाना के पास एक कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सभी का उपचार सिविल अस्पताल में कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार मंडी के कहनवाल निवासी एक ही परिवार के सदस्य प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, बनिता, रजनी और छोटी बच्ची शगुन राजधानी शिमला से कार के जरिए से मंडी अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भवाना के पास कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई. स्थानीय लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी को कार से निकाल कर उपचाल के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया. गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. इस घटना के बारे में जब डीएसपी दिनेश कुमार पूछा गया, तो उनका कहना था कि इस घटना से संबंधित उनके पास अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:अब खेतों में हल और ट्रैक्टर चला सकेंगे पर्यटक, भराड़ी घाट से शुरू होगी फार्म हट योजना: वीरेंद्र कंवर

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति ने रिज मैदान पर लोगों से की बात, बोले: मेरे आने से कोई असुविधा तो नहीं हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details