धर्मपुर-मंडीःकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से भेजी गई कोरोना सामग्री की पहली खेप मंगलवार को धर्मपुर पंहुच गई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूरे प्रदेश के लिए कोरोना से निपटने के लिए राहत सामग्री भेजी है. साथ ही आज यह राहत सामग्री सांसद मोबाइल वैन के माध्यम से धर्मपुर पार्टी कार्यलय पंहुच गई.
प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, पार्टी मंडलाध्यक्ष पूर्ण चंद की मौजूदगी में यह सामग्री ग्रहण की गई इस सामग्री में पीपी कीट, हैंड ग्लब्ज, फेस मास्क सिल्ड, ऑक्सीमीटर, सेनिटाइजर इत्यादि शामिल हैं.
इसके अलावा 2000 थ्री प्लाई मास्क धर्मपुर व 2000 हजार संधोल सिविल अस्पताल के लिए, 40 पीपी कीट धर्मपुर व 40 पीपी कीट संधोल सिविल अस्पताल के लिए, 200 ग्लब्ज धर्मपुर 200 संधोल, 20 फेस सिल्ड धर्मपुर व 20 संधोल, 10 प्लस ऑक्सीमीटर धर्मपुर व 10 संधोल सिविल अस्पताल के लिए भेजे गये हैं.
कोरोना राहत सामग्री भेजने पर अनुराग ठाकुर का किया धन्यवाद
प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने बताया कि केद्रींय वित मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि इसके अलावा यहां और सामग्री आने वाले दिनों में भेजी जायेगी, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. उन्होंने इसके लिए केद्रींय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है.
ऑक्सीजन प्लांट लगाने की उठाई मांग
इस दौरान उन्होंने अनुराग ठाकुर से धर्मपुर के लिए छोटे ऑक्सीजन प्लांट टीहरा, मंडप, संधोल व धर्मपुर में लगाने की भी मांग उठाई, ताकि यहां के लोगों को ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीजों को कोई परेशानी न उठानी. रजत ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही हैं और कोरोना महामारी से निपटने का पूरा प्रयास कर रही है.
इसके अलवा उन्होंने बताया कि धर्मपुर मंडल भाजपा पूरे विस क्षेत्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों के घर द्वार पंहुचकर उन्हें हौंसला दे रही हैं और राहत सामग्री तथा फलों की किट उनके घर द्वार पंहुचा रही है.
ये भी पढ़ेंःबर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए