हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बलद्वाड़ा में आग से दो मंजिला मकान जलकर राख, घटना में लाखों का नुकसान

सरकाघाट उपमंडल के उखला वारस गांव की घटना. मकान मालिक के अनुसार आग लगने से करीब 7 लाख रुपये तक नुकसान हुआ है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने आग घटना की पुष्टि की है.

आग की घटना में मकान जलकर राख.

By

Published : Apr 29, 2019, 7:42 PM IST

मंडी: सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के उखला वारस गांव में सोमवार को आग लगने से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. घटना में करीब 7 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मकान में आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ी भीड़ देख BJP की उड़ी नींद, मानसिक संतुलन खो कर रहे गलत बयानबाजी'

पुलिस थाना हटली से मिली जानकारी के अनुसार राम सिंह पुत्र लोभी राम अपने परिवार के साथ खेतों में गेंहू काटने गए थे. उन्हें करीब तीन बजे सूचना मिली कि उनके मकान से धुआं उठ रहा है. पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना सरकाघाट पुलिस को भी दी. पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों के प्रयास के बावजूद पूरा मकान आग में जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन तबतक मकान पूरी तरह से जल चुका था. मकान मालिक के अनुसार आग लगने से करीब 7 लाख रुपये तक नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: BJP की सरकार बनी तो किसानों व बागवानों की समस्याओं का होगा स्थायी समाधान: सुरेश कश्यप

वहीं, एसडीएम बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. नुकसान का आंकलन करने के बाद प्रभावित परिवार को नियामानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने आग घटना की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details