हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी के तुंगाधार में अग्निकांड: धू-धू कर जल गया आशियाना, गौशाला भी राख

By

Published : Jan 30, 2022, 7:52 PM IST

सिराज क्षेत्र के जंजैहली के समीप ग्राम पंचायत तुंगाधार के (Fire incident in Tungadhar) गांव मजाखल में पुरुषोत्तम के 2 मंजिला रिहायशी मकान और गौशाला में अचानक से आग लग गई. मामले की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत तुंगाधार के प्रधान हेमराज ने की है. उन्होंने बताया कि घटना से प्रभावित को लाखों का नुकसान हुआ है.

Fire incident in Tungadhar
मंडी के तुंगाधार में अग्निकांड

मंडी: मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंगाधार में रविवार देर शाम एक अग्निकांड की घटना सामने आई है. मामले में दो मंजिला रिहायशी मकान और गौशाला में अचानक आग लग गई. अग्निकांड में पीड़ित परिवार का लाखों रूपयों का नुकसान हो गया है.

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम सिराज क्षेत्र के जंजैहली के समीप ग्राम पंचायत तुंगाधार के गांव मजाखल में पुरुषोत्तम के 2 मंजिला रिहायशी मकान और गौशाला में अचानक से आग (Fire incident in Tungadhar) लग गई. गांव के बीचोंबीच मौजूद इस मकान से उठती आग की लपटों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया.

मंडी के तुंगाधार में अग्निकांड.

वहीं, आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन वाहन को भी मौके पर बुलाया गया. लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण साथ बहती खड्ड में पानी का पंप लगाकर आग को बुझाने के लिए पानी जोड़ा गया. मामले की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत तुंगाधार के (Fire incident in Majakhal village) प्रधान हेमराज ने कहा कि गांव मजाखल के ग्रामीण पुरुषोत्तम के घर रविवार देर शाम एक आग लगने की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि आग लगने से पीड़ित को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें :पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details