मंडी: मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंगाधार में रविवार देर शाम एक अग्निकांड की घटना सामने आई है. मामले में दो मंजिला रिहायशी मकान और गौशाला में अचानक आग लग गई. अग्निकांड में पीड़ित परिवार का लाखों रूपयों का नुकसान हो गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम सिराज क्षेत्र के जंजैहली के समीप ग्राम पंचायत तुंगाधार के गांव मजाखल में पुरुषोत्तम के 2 मंजिला रिहायशी मकान और गौशाला में अचानक से आग (Fire incident in Tungadhar) लग गई. गांव के बीचोंबीच मौजूद इस मकान से उठती आग की लपटों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया.