करसोग: उपमंडल में भीषण अग्निकांड (fire incident in karsog) की दुखद घटना घटी है. शुक्रवार को उपमंडल के महाल कनौछा के जंगल में आग लगी गई. जो तेज हवा के साथ फैलकर गांव तक पहुंच गई. जिसमें तीन मकान सहित दो गौशालाएं जलकर राख हो गईं और सात परिवार प्रभावित हुए हैं. इसके अतिरिक्त सेब के बगीचे को भी क्षति पहुंची है. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम सन्नी शर्मा मौके पर पहुंचे. राजस्व विभाग ने 80 लाख के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है.
जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में प्रभावित परिवारों में प्रेमी देवी पत्नी फागणू राम, यशवंत पुत्र फागणु राम, हरि कुमार पुत्र फागणु राम व तीर्थराज पुत्र फागणु राम का दो मंजिला स्लेट पोश मकान, रसोई घर, गौशाला सहित 13 कमरे जलकर राख हो गए. जिसमें घर के अंदर रखा गया पूरा सामान जलकर राख हो गया. इन चारों परिवारों का अनुमानित 70 लाख का नुकसान हुआ है.