हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर के सलापड़ में दिवाली की रात कबाड़ स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान - सुंदरनगर न्यूज

सलापड़ में दिवाली की रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां एक कबाड़ स्टोर में आग बढ़ने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं तो वहीं, कबाड़ स्टोर के साथ लगते घरों को समय रहते बचा लिया गया. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि देर रात तक सलापड़ में कबाड़ स्टोर में आग लगने के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है.

Fire in junk store in Sundernagar
Fire in junk store in Sundernagar

By

Published : Nov 15, 2020, 12:07 PM IST

सुंदरनगरः जिला के सलापड़ में दिवाली की रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां एक कबाड़ स्टोर में आग बढ़ने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है तो वहीं, कबाड़ स्टोर के साथ लगते घरों को समय रहते बचा लिया गया.

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात लोग अपने-अपने घरों में दिवाली का त्योहार मना रहे थे. उसी दौरान सुंदरनगर के सलापड़ में एक कबाड़ के स्टोर में अचानक आग भड़क गई. देखते ही देखते आग बेकाबू होती गई और पूरा कबाड़ का स्टोर जलकर राख हो गया.

वीडियो रिपोर्ट

जैसे ही आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन की मदद से बीबीएमबी, एनटीपीसी और एसीसी कंपनी की दमकल विभाग की गाड़ियों को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके अलावा साथ लगते घरों को भी बचा लिया गया.

वहीं, जब तक कबाड़ स्टोर की आग पर काबू पाया जाता उस समय तक कबाड़ का स्टोर जलकर राख हो चुका था. आग लगने से कबाड़ स्टोर के मालिक का लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस और पटवारी ने कबाड़ स्टोर के मालिक का बयान कलमबद्ध किया है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि देर रात तक सलापड़ में कबाड़ स्टोर में आग लगने के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने कहा कि कबाड़ स्टोर मालिक के बयान लिए जा रहे हैं. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आग भड़कने से कबाड़ स्टोर के साथ लगते घरों को समय रहते बचा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details