हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर डंपिंग साइट पर भड़की आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - सुंदरनगर न्यूज

शुक्रवार दोपहर सुंदरनगर की डंपिंग साइट चांदपुर में आग भड़क गई. वहीं, बीबीएमबी फायर सर्विसेज के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया. इस कारण चांदपुर डंपिंग साईट पर पड़ा हुआ हजारों टन कूड़ा आग की चपेट में आने से बच गया.

fire in dumping site of sundernagar
सुंदरनगर डंपिंग साइट पर भड़की आग

By

Published : Mar 5, 2021, 7:04 PM IST

सुंदरनगर :नगर परिषद सुंदरनगर की डंपिंग साइट चांदपुर में शुक्रवार दोपहर अचानक आग भड़क गई. मौके पर जल रहे कूड़े के कारण कूड़ा छंटाई का कार्य करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को दूरभाष के माध्यम से घटना की सूचना दी गई.

वहीं, बीबीएमबी फायर सर्विसेज के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया. इस कारण चांदपुर डंपिंग साईट पर पड़ा हुआ हजारों टन कूड़ा आग की चपेट में आने से बच गया.

वीडियो रिपोर्ट.

डंपिंग साइट पर कूड़े में लगी आग

मौके पर कूड़ा छंटाई का कार्य कर रहे मजदूरों ने कहा कि डंपिंग साइट पर आग किसी असामाजिक तत्व द्वारा लगाई गई है, जिसका पता उन्हें काफी देर के बाद चला. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें आग के बारे में पता चला तो मामले की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई.

आग पर समय रहते पाया काबू

बता दें कि सुंदरनगर नगर परिषद के तहत कूड़े को इक्ट्ठा कर चांदपुर डंपिंग साइट पर डंप किया जाता है. मौके पर हजारों टन कूड़े के ढेर हैं. जहां कभी भी किसी अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है. बीबीएमबी फायर सर्विसेज सुंदरनगर के सेफ्टी इंचार्ज सोहन सिंह ने बताया की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें:सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details