हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी : चच्योट गांव में दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान - गोहर उपमंडल में लगी आग

चच्योट गांव में देर रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट के होने से एक दुकान जलकर राख. आगजनी की घटना की पुष्टि एसडीएम अनिल भारद्वाज ने की है. उन्होंने बताया कि दुकान और सामान का नुकसान करीब 10 लाख आंका गया है.

Fire in a shop in Chachyot Village due to short circuit
दुकान में लगी आग

By

Published : Dec 30, 2020, 10:47 AM IST

मंडी : जिला के गोहर उपमंडल की चच्योट गांव में देर रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट के होने से एक दुकान जलकर राख हो गई. आगजनी की इस घटना में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 बजे अचानक अश्वनी कुमार निवासी चच्योट की दुकान में लगी और आग की लपटें देख अश्वनी और उसका परिवार अन्य ग्रामीण सहित मौके पर पहुंचे.

चच्योट गांव में दुकान में लगी आग
इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची उस समय तक दुकान में रखी स्टेशनरी, कपड़े, जूते, प्रिंटर सहित अन्य कई सामान जलकर राख हो चुके थे.

आग लगने से करीब 10 लाख का नुकसान

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लिया. आगजनी की इस घटना की पुष्टि एसडीएम अनिल भारद्वाज ने की है. उन्होंने बताया कि दुकान और सामान का नुकसान करीब 10 लाख आंका गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत भी प्रदान कर दी गई है. वहीं, पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश प्रशासन से मांग की प्रभावित व्यवसायी को उचित सहायता प्रदान की जाए.

ये भी पढेंःबड़सरः पेवर ब्लॉक्स का काम 2 महीनों में नहीं हुआ पूरा, लोग और दुकानदार परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details