मंडी: विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत रियूर की वार्ड मंज्याली में बीते सोमवार को एक गौशाला जलकर राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बूझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गाय और बछड़े जिंदा जल गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अचानक साढ़े 12 बजे पीड़ित संत राम के घर से कुछ दूरी पर स्थित गौशाला में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बूझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गाय और बछड़े जिंदा जल गए थे.