सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू के देहवी गांव में एक युवक द्वारा पशु घास भंडार को आग के हवाले करके फरार होने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि आगजनी में दुकान व मकान आग की चपेट में आने से बच गए हैं. बहरहाल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घास का भंडार को किया आग के हवाले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहवी गांव में गजन राम ने रोशन लाल की दुकान के साथ पशु चारे के लिए घास का भंडार किया हुआ था. उनके ही परिवार का एक युवक अरुण कुमार ने घास के भंडार को आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गया है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम