हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: लकड़ी डिपो के कार्यालय में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिला मंडी में वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. लकड़ी डिपो के कार्यालय प्रभारी एवं वन रक्षक राम सिंह ने बताया कि अग्निकांड के कारण कार्यालय में रखा रिकॉर्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, यहां पर स्टोर में कुछ लकड़ी और तेजाब भी रखा था जो भी नष्ट हो गए हैं.

लकड़ी डिपो में लगी आग
फोटो

By

Published : Sep 29, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:40 PM IST

मंडी:शहर के खलियार वार्ड में स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में अचानक आग लग गई. आग से पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की है. जैसे ही घटना का डिपो कार्यालय के कर्मियों को पता चला वैसे ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस को भी मामले से अवगत करवाया गया.

लकड़ी डिपो कार्यालय के प्रभारी राम सिंह अन्य कर्मियों के साथ जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो उन्हें साथ वाले कमरे से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में मौजूद सामान को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में बेतरतीब ढ़ंग से खड़े किए वाहनों के कारण परेशानी झेलनी पड़ी.

वीडियो

लकड़ी डिपो के कार्यालय प्रभारी एवं वन रक्षक राम सिंह ने बताया कि अग्निकांड के कारण कार्यालय में रखा रिकॉर्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, यहां पर स्टोर में कुछ लकड़ी और तेजाब भी रखा था जो भी नष्ट हो गए हैं. हालांकि राम सिंह और अन्य कर्मचारी कुछ सामान को बाहर निकालने में कामयाब हुए, लेकिन देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और चार कमरों का यह भवन धू-धूकर जल उठा.

बता दें कि यह भवन करीब चालीस साल पुराना है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: लाहौल-स्पीति में मतदान जारी, 29 पंचायतों के 80 पोलिंग बूथ पर डाले जा रहे वोट

Last Updated : Sep 29, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details