सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में जिला मंडी के सुंदरनगर की निहरी पुलिस चौकी के तहत आने वाले अछडी में एक मकान में आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया ( house caught fire in Nihari) है. लेकिन गनीमत यह रही कि जिस समय मकान में आग लगी, उस समय मकान में कोई भी सदस्य नहीं मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह निहरी पुलिस चौकी के तहत अछड़ी नामक स्थान पर संतराम गुप्ता पुत्र, गांव निहरी. जिला मंडी हिमाचल प्रदेश, के 2 मंजिला स्लेट पोश मकान में रविवार सुबह 4 बजे के करीब अचानक आग लग गई और मकान जलकर राख हो (fire incident in sundernagar) गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार इस मकान में कोई नहीं रहता था और फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया है और अभी तक की सूचना के अनुसार इस आगजनी में करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान का आकलन लगाया गया है.