हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में गैस सिलेंडर लीक होने से भड़की आग, महिला सहित दो बच्चे झुलसे, नागरिक चिकित्सालय में उपचाराधीन - gas cylinder leak incident in karsog

करसोग में गैस सिलेंडर लीक होने (gas cylinder leak in karsog) से अचानक आग भड़क गई. जिसमें रसोई घर में खाना बना रही एक महिला और उसके दो बच्चे झुलस गए. वहीं, तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर (gas cylinder leak incident in karsog) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमकोठी के कटाण्डा से गैस सिलेंडर के लीक होने से आग में महिला सहित दो बच्चों के झुलसने की सूचना प्राप्त हुई थी. तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए दो-दो हजार की राहत राशि दी गई है.

gas cylinder leak in karsog
अस्पताल में उपचाराधीन मरीज.

By

Published : Aug 4, 2022, 7:11 PM IST

करसोग:उपमंडल करसोग में गैस सिलेंडर लीक होने (gas cylinder leak in karsog) से अचानक आग भड़क गई. जिसमें रसोई घर में खाना बना रही एक महिला और उसके दो बच्चे झुलस गए. तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. प्रशासन ने घायलों को दो-दो हजार की राहत राशि प्रदान की है.

करसोग के तहत सोमकोठी के कटाण्डा गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से भड़की आग में एक महिला सहित उसके दो बच्चे आग में झुलस गए. जानकारी के मुताबिक जिस समय महिला रसोई घर में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया. इस वजह आग भड़क गई, जिसकी चपेट में घर में मौजूद तीन लोग आग की चपेट में आ गए. जिसमें नेहा पत्नी कर्मचंद और उसके 6 वर्ष और 4 वर्ष का बेटा भी आग में झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया है.

वहीं, तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर (gas cylinder leak incident in karsog) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमकोठी के कटाण्डा से गैस सिलेंडर के लीक होने से आग में महिला सहित दो बच्चों के झुलसने की सूचना प्राप्त हुई थी. तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए दो-दो हजार की राहत राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें-सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का कांग्रेसी वादा, सीएम बोले: कहां से आएंगे पैसे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details