करसोग:उपमंडल करसोग में गैस सिलेंडर लीक होने (gas cylinder leak in karsog) से अचानक आग भड़क गई. जिसमें रसोई घर में खाना बना रही एक महिला और उसके दो बच्चे झुलस गए. तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. प्रशासन ने घायलों को दो-दो हजार की राहत राशि प्रदान की है.
करसोग के तहत सोमकोठी के कटाण्डा गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से भड़की आग में एक महिला सहित उसके दो बच्चे आग में झुलस गए. जानकारी के मुताबिक जिस समय महिला रसोई घर में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया. इस वजह आग भड़क गई, जिसकी चपेट में घर में मौजूद तीन लोग आग की चपेट में आ गए. जिसमें नेहा पत्नी कर्मचंद और उसके 6 वर्ष और 4 वर्ष का बेटा भी आग में झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया है.