हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका, एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, चार पीजीआई रेफर - मंडी में सिलिंडर ब्लास्ट

यूपी के योगेश कुमार और राकेश कुमार मंडी के रामनगर में दो कमरों में किराये पर रहते थे. मंगलवार सुबह जब परिवार खाना खा रहा था, तो गैस लीक होने से एलपीजी सिलिंडर में अचानक जोरदार धमाका (Blast in LPG cylinder in Mandi) हुआ और दोनों कमरों में आग लग गई. इससे दोनों परिवार आग की चपेट में आ गए. अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे हुए घायलों की स्थिति बिगड़ने पर चार को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

explosion-in-lpg-cylinder
मंडी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका

By

Published : Feb 15, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 9:52 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के रामनगर में एक रिहायशी मकान में एलपीजी सिलेंडर फटने से आग भड़क गई. हादसे में मकान में रह रहे 10 लोग झुलस गए हैं. मकान में उत्तर प्रदेश के दो भाइयों का परिवार रह रहा था. घायलों में दो दंपति और उनके छह बच्चे शामिल हैं.

अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे हुए घायलों की स्थिति बिगड़ने पर चार को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. रेफर किए गए घायलों में बच्चे शमिल हैं. इनमें शिवानी, अंशुल उर्फ सूरज, आनंद व डेढ़ वर्षीय सत्यम शामिल हैं. बाकि घायलों का इलाज चल रहा है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है.

मंडी में सिलेंडर में धमाका

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के योगेश कुमार और राकेश कुमार रामनगर में दो कमरों में किराये पर रहते थे. मंगलवार सुबह जब परिवार खाना खा रहा था, तो गैस लीक होने से एलपीजी सिलिंडर में अचानक जोरदार धमाका हुआ (Explosion In LPG Cylinder In Mandi) और देखते ही देखते दोनों कमरों में आग लग गई. मकान में अचानक आग लगने से 6 बच्चों सहित 10 लोग झुलस गए हैं. तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी लोग खतरे से बाहर हैं. मिली जानकारी के अनुसार रामनगर वार्ड में गोदाम के पास एक मकान में कुछ प्रवासी किराए पर रहते हैं. यह सभी मंडी शहर के विभिन्न स्थानों पर रेहड़ियां लगाकर अपना रोजगार कमाते हैं.

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके (Blast in LPG cylinder in Mandi) पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. सभी को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सावधान! हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Last Updated : Feb 15, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details