हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्‍लेटपोश मकान में भड़की आग, लाखों रुपये का नुकसान

सुंदरनगर के चमुखा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्लेटपोश मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है . उन्होनें कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

By

Published : Sep 29, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 9:35 PM IST

स्लेट नुमा मकान में लगी आग
फोटो

सुंदरनगर:मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के चमुखा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्लेटपोश मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और मकान जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.

जानकारी के अनुसार चमुखा पंचायत के मुंगलाना गांव में लाल सिंह, पुत्र जवाहर लाल के घर में सुबह करीब 11 बजे के आसपास आग भड़क गई और पूरा मकान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया. दमकल विभाग की टीम को सूचित किया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच पाती, तब तक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था. आगजनी की इस घटना में प्रभावित परिवार का करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया है.

ग्राम पंचायत चमुखा के प्रधान मस्तराम ने बताया कि लाल सिंह के घर में सुबह करीब 11 बजे के आसपास आग लग गई. जिस कारण करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार की जल्द मदद की जाए. वहीं, मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है . उन्होनें कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें : मंडी: लकड़ी डिपो के कार्यालय में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Last Updated : Oct 10, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details