करसोग/मंडीःउपमंडल करसोग में पंजाब के पूर्व डीजीपी रहे सर्वजीत सिंह के मकान में आग लगने से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है. आगजनी के वक्त घर में सर्वजीत सिंह की बेटी सहित तीन लोग थे. गनीमत रही कि आग लगने से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक बखरास के समीप डाकघर ठंडा पानी उप तहसील पांगणा में पंजाब के पूर्व डीजीपी सर्वजीत सिंह के लकड़ी के बने स्लेटपोश मकान में देर रात को आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह दी कि देखते ही देखते 6 कमरों का पूरा मकान राख हो गया. आग की सूचना लगते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.
लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों की वजह से आग पर काबू नहीं पाया गया. इस दौरान पुलिस सहित अग्निशमन को भी सूचित किया गया. जिस पर अग्निशमन और पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक लकड़ी का बना पूरा मकान राख हो गया था. मकान के अंदर रखे गए सामान को भी बचाया नहीं जा सका.
आग से 10 लाख का नुकसान