जोगिंदरनगर/मंडीःशहर जोगिंद्रनगर में सोमवार-मंगलवार की रात को बिजली के पोल में आग लगने से माहौल दहशत भरा रहा. बिजली की चिंगारी देख कर आसपास के लोगों की नींद उड़ गई. खोफ के साये में लोगों ने रात जाग कर गुजारी. हादसा देर रात पठानकोट चौक में पेश आया. यहां पर स्थापित बिजली के पोल में अचानक आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पंहुची और काफी इंतजार के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
चिंगरियों के मंजर देख सहमे लोग
आग लगने का एक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. बिजली के पोल से निकल रही चिंगरियों के मंजर को देखकर लोग सहम उठे. इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान बिजली विभाग को पंहुचा हैं जबकि साथ लगते रिहायशी मकान जलने से बाल-बाल बचे हैं. वहीं, सोमवार को भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली की गर्जना भी खूब रही और अचानक बिजली के पोल में आग लगने से शहर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जोगिंदरनगर में देर रात घटी इस घटना से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई. पुलिस की टीम नाकाबंदी के लिए पठानकोट चौक में तैनात रही. बिजली के खंबे पर लगी आग से हादसे के अंदेशे को देखते हुए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर आवागमन करने वाले सभी वाहनों को काफी समय तक रोके रखा. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
बड़ा हादसा होने से टला
जोगिंद्रनगर दमकल चौकी के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बिजली के पोल में लगी आग की घटना की पुष्टि करते हुए बताया की आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल के जवानों के प्रयासों से शहर में बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात बिजली के पोल में आग लगने की सूचना मिली थी. बोर्ड के कर्मचारी मौके पर बिजली की सप्लाई को बहाल करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट