हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज डालना पड़ा महंगा, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर करने के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. इसने धर्म विशेष को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर की थी.

FIR on fake news on social media in mandi
सोशल मीडिया पर डाली फेक न्यूज

By

Published : Apr 9, 2020, 6:12 PM IST

मंडी: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर करना डैहर के एक व्यक्ति पर भारी पड़ गया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 188, 505 और डीएम एक्ट की धारा 54 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. उक्त व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और डैहर में दर्जी का काम करता है. इसने धर्म विशेष को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर की थी.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जैसे ही यह मामला पुलिस के ध्यान में आया तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई गई. फेक न्यूज शेयर करने वाले के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज हो चुका है और आगामी कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपी का सारा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बिलासपुर जिला के हरनोड़ा निवासी रोहित ठाकुर ने इसी मामले को लेकर एसपी बिलासपुर को लिखित में शिकायत सौंपी थी. रोहित को जानकारी मिली थी कि उक्त व्यक्ति बरमाणा में रहता है. लेकिन जब बिलासपुर जिला पुलिस ने छानबीन की तो मालूम हुआ कि यह व्यक्ति डैहर में रहता है. रोहित ठाकुर ने इसके लिए जिला पुलिस का आभार जताया है और धर्म विशेष को लेकर फेक न्यूज शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

बता दें कि अभी तक मंडी जिला में फेक न्यूज शेयर करने को लेकर पुलिस 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस की चेतावनी के बाद भी कुछ लोग समझ नहीं रहे और सोशल मीडिया पर लगातार झूठी जानकारियों को शेयर करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details