सुजानपुरः जिला के बाजार में विधायक राजेंद्र राणा के वेलकम होर्डिंग्स फाड़ने के मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाना सुजानपुर में नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि रविवार को विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में अपने वेलकम होर्डिग्स फाड़ने को लेकर सुजानपुर बाजार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
यहीं नहीं राणा ने काले बिले लगाकर बाजार में अपने समर्थकों सहित रोष रैली भी निकाली थी और पुलिस चौकी सुजानपुर का घेराव भी किया था. वहीं, राजेंद्र राणा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर प्रशासन ने होर्डिंग्स फाड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह मामले को विधानसभा में उठाएंगे.