हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिजली कर्मियों के साथ मारपीट मामला, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज - electrical department

जिला मंडी के विद्युत विभाग रत्ती के इलेक्ट्रिक डिवीजन में कार्यरत जूनियर इंजीनियर व उनकी टीम के साथ मारपीट मामले की गंभीरता को देखते हुए बल्ह पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

FIR in electrical workers assault case

By

Published : Jun 7, 2019, 3:18 AM IST

सुंदरनगर/मंडी: प्रदेश में विद्युत विभाग द्वारा बिजली का बिल न देने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज तो कर दी है, लेकिन इसे लेकर कार्रवाई करने गए अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इन मामलों को लेकर प्रदेश पुलिस भी कड़ा संज्ञान ले रही है.

ताजा मामला जिला मंडी के विद्युत विभाग रत्ती के इलेक्ट्रिक डिवीजन में कार्यरत जूनियर इंजीनियर व उनकी टीम के साथ सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बल्ह पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग रत्ती इलेक्ट्रिक डिवीजन में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार व दो अन्य कर्मचारी कनव कुमार लाइनमैन और सचिन जूनियर टीएम बिल न देने वाले उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर बिजली का क्नेशन काटने गए हुए थे. इसी दौरान दोनों कर्मचारी जब रत्ती में स्थित एक घर में पहुंचे तो मकान में मौजूद दो लड़कों से बिजली का बिल जमा न करवाने का कारण पूछा.

इस पर दोनों लड़कों ने तैश में आकर कर्मचारियों के साथ बहस व हाथापाई की. इस हाथापाई में दोनों कर्मचारियों की टी-शर्ट फट गई और दोनों की छाती में खरोंचे आईं. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर जूनियर इंजीनियर भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन दोनों आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगे. इस मारपीट को लेकर विभागिय कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की थी.

राजेश ठाकुर एसएचओ पुलिस थाना बल्ह ने बताया कि पुलिस ने मामले में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332 व 506 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details