हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टाइम टेबल को लेकर निजी बस चालकों में बीच सड़क पर चले लात घूसे, लगा लंबा जाम

गुटकर में निजी बसों के चालक-परिचालक टाइम टेबल और सवारियों को बिठाने की होड़ में एक दूसरे से उलझ गए. वाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर बीच सड़क में ही लात-घूसे बरसाने लगे.

टाइम टेबल को लेकर आपस में उलझे निजी बस चालक-परिचालक

By

Published : Apr 19, 2019, 3:07 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के गुटकर में निजी बसों के चालक-परिचालक टाइम टेबल और सवारियों को बिठाने की होड़ में एक दूसरे से उलझ गए. दोनों बस चालकों-परिचालकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर बीच सड़क में ही लात-घूसे बरसाने लगे.

ये भी पढ़ें:सरकार से नाराज किन्नौर की इस पंचायत के लोग, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर स्थित गुटकर में दो निजी बसें मंडी से सुंदरनगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान टाइम टेबल और सवारियां बिठाने के लिए दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं हुई और बाद में ये विवाद लात-घूंसों तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में विवाद होने से सड़क पर जाम लग गया और बसों में बैठी सवारियाों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:शिमला संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप 25 अप्रैल को भरेंगे नामांकन, बीजेपी के दिग्गज रहेंगे मौजूद

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सवारियों को उठाने के चक्कर में प्राइवेट बस चालक तेज गति से बस चलाते हैं और टाइम टेबल को लेकर अक्सर एक-दूसरे से लड़ाई-झगड़ा करते हैं. आए दिन निजी बस चालक झगड़ा करते हैं, लेकिन पुलिस पुलिस भी इन पर कार्रवाई नहीं करती.

बल्ह पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई का जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details