मंडीःकरसोग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां उपमंडल में चौरीधार पंचायत के तहत तीन गांव भुट्टी, बलाहनी व कोटीधार में सोमवार को कोरोना के एक साथ 15 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीनों ही गांव में धारा 144 लगा दी है, जोकि आगामी आदेशों तक लागू रहेगी.
इसके साथ इन सभी गांवों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. अब इन तीनों ही क्षेत्रों में न तो कोई व्यक्ति बाहर से आ सकता है और न ही यहां से किसी को बाहर जाने की अनुमति होगी.
नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
प्रशासन की अनुमति से इन क्षेत्रों में केवल जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी. इस बारे में प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.