करसोग:उपमंडल करसोग में अपनी फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए चिंतित किसानों के लिए राहत भरी खबर है. किसानों के उत्पाद मंडियों तक पहुंच सके, इसके लिए प्रशासन सब्जियों को मंडियों तक ले जाने के लिए वाहनों को विशेष अनुमति देगा. इसके लिए प्रशासन जल्द ही दो व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा जिसमें वाहन चालक को गाड़ी सब्जी के काम में लगाने के लिए एप्लिकेशन दे सकता है.
इसी व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से वाहन चालक को अनुमति प्रदान की जाएगी. यानी अनुमति लेने के लिए वाहन चालकों को एसडीएम कार्यालय के भी चक्कर नहीं काटने होंगे. इस बारे में हायर अथॉरिटी से भी अनुमति मिल गई है. ऐसे में कोरोना से पैदा हुए संकट के बीच किसानों के लिए ये राहत भरी खबर है. प्रशासन का तर्क है कि सब्जियों की सप्लाई चैन को बनाए रखने के लिए भी ये जरूरी है कि किसानों के उत्पाद मंडियों में पहुंच सके.
ऐसे में प्रशासन भी फसल को मंडियों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है. करसोग में मटर सहित अन्य सब्जियों की फसल तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश भर में लगे कर्फ्यू के कारण वाहनों को सड़क पर उतरने की अनुमति नहीं है. अभी केवल ग्रोसरी, सब्जियों सहित दूध और दवाइयों की सप्लाई लगी गाड़ियों को ही अनुमति प्रदान की गई है. परिवहन सेवा भी बिल्कुल ठप है. कर्फ्यू में लोगों को अपने घरों से भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
ऐसे में किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी हो रही थी. प्रशासन के ध्यान में मामला आने के बाद किसानों की समस्या का अब समाधान हो गया है. एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि करसोग में बहुत सी जगहों पर मटर सहित अन्य सब्जियों की फसल तैयार है. इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात की गई और अनुमति भी मिल गई है. उन्होंने कहा कि फसल को मंडी तक ले जाने के लिए जल्द ही दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए जा रहे हैं जिसमें सब्जियां मंडियों तक ले जाने के लिए वाहन चालक पूरे ब्यौरे के साथ एप्लिकेशन दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन, जिला प्रशासन करेगा मदद