करसोग: जिला मंडी सहित करसोग में खरीफ सीजन में किसान समय पर बिजाई कर (KHARIF SEASON SEEDS IN KARSOG) सकें, इसके लिए कृषि विभाग ने बीज का प्रबंध कर लिया है. विभाग ने सभी कृषि विकास खंडों में बीज पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. सभी कृषि विक्रय केंद्रों में अब जल्द ही किसानों को मक्की, धान, सब्जियों सहित चारा किस्म में चरी व बाजरा का बीज उपलब्ध होगा. कृषि विभाग ने बिक्री के लिए बीज का मूल्य भी निर्धारित कर दिया है. इस बार खरीफ सीजन में किसानों को मक्की की संकर किस्मों का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा.
जिसका मक्की की सिंगल क्रॉस का मूल्य 60 रुपए व डबल क्रॉस का मूल्य 50 रुपए प्रति किलो तय किया गया है. इसी तरह से संकर किस्म के धान बीज का भाव भी 110 रुपए किलो निर्धारित किया गया (FARMERS CAN BUY SEEDS IN KARSOG) है. इसके अतिरिक्त खरीफ सीजन में मंडी जिले के तहत करसोग सहित अन्य कृषि विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर चारे के लिए चरी और बाजरा की भी बिजाई की जाती है. ऐसे में कृषि विक्रय केंद्रों में चारा किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे.