हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लापता चालक का 4 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने लगाई शिनाख्त की गुहार - mandi news

मंडी में बुधवार को 5 मील के पास एक टेम्पो अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरा था. हादसे में लापता चालक अमित कुमार का अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है.

missing driver Amit kumar
लापता चालक अमित कुमार

By

Published : Aug 1, 2020, 4:54 PM IST

मंडी:जिला मंडी में बुधवार को 5 मील के पास एक टेम्पो अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरा था. सड़क हादसे में परिचालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन 29 वर्षीय चालक अमित कुमार निवासी बलोखर जिला हमीरपुर का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

परिजनों व लापता शख्स के भाई मनीष कुमार ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उसके भाई अमित कुमार के बारे में उन्हें कोई जानकारी मिले तो वह जिला प्रशासन और पुलिस को इस बात की सूचना दें ताकि उनके भाई का पता चल सके.

वीडियो रिपोर्ट

चालक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि उनका भाई लाहौल से अपने घर की ओर आ रहा था कि टकोली सब्जी मंडी में उसने टेम्पो में लोड किए सामान को उतारा और हमीरपुर की ओर चल पड़ा, लेकिन 5 मील के पास निर्माणाधीन फोरलेन कार्य के चलते टेम्पो कीचड़ में स्किट हो गया और ब्यास नदी में जा गिरा. परिजनों ने स्थानीय लोगों और पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द लापता हुए उनके भाई की शिनाख्त की जाए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details