मंडी: आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) पर मंडी जिले से संबंध रखने वाले भाजपा नेता प्रवीण शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए उन्होंने सदर क्षेत्र के 55 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को चिन्हित किया है, जिसमें से वे अभी तक 37 परिवारों के घर जाकर उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. सम्मान में वे परिजनों को शॉल, टोपी और तिरंगा झंडा भेंट कर रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रवीण शर्मा अन्य समाजसेवियों के साथ खलियार स्थित स्वतंत्रता सेनानी राम चंद्र मल्होत्रा के घर पहुंचे. यहां उन्होंने राम चंद्र मल्होत्रा के पुत्र वाईएन मल्होत्रा, डीएन मल्होत्रा, पुत्रवधु निर्मला मल्होत्रा, पौत्र निपुण और सुबोध मल्होत्रा को सम्मानित किया. स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को सम्मान देने प्रवीण शर्मा के साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सेवानिवृत्त आयुर्वेद डॉक्टर ओम शर्मा और स्थायीन पार्षद अल्कनंदा हांडा ने प्रवीण शर्मा द्वारा चलाई गई. इस मुहिम का स्वागत किया और इसके भावी पीढ़ी के लिए सही संदेश बताया.
बता दें कि राम चंद्र मल्होत्रा उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया है. प्रजामंडल मूवमेंट में इन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और इसके चलते वे जेल भी गए थे. अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें माफी मांगने पर छः महीने की सजा कम करने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और उसके बदले 6 महीनों का अतिरिक्त कारावास भुगता था. 72 वर्ष की आयु में राम चंद्र मल्होत्रा का निधन हो गया था. राम चंद्र के पौत्र निपुण मल्होत्रा ने उनके पूरे परिवार को सम्मानित करने के लिए प्रवीण शर्मा सहित उनके साथ आए सभी सदस्यों का आभार जताया.