करसोग: रबी सीजन में अनाज का कम उत्पादन होने का नुकसान झेल रहे किसानों की मुश्किलें खरीफ सीजन ( Farmers difficulties in kharif season) में भी कम नहीं हुई. उपमंडल में फाल आर्मीवर्म ने मक्की की फसल पर हमला कर दिया है. विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 15 से 20 फीसदी फसल फॉल आर्मीवर्म के हमले की चपेट में आ चुकी है. किसानों ने कृषि विभाग (Agriculture Department of Karsog) से फील्ड विजिट की मांग की है. विभिन्न क्षेत्रों में मक्की खरीफ के सीजन में ली जाने वाली एक प्रमुख फसल है.
किसान लगातार फसल में फॉल आर्मीवर्म (Fall Armyworm in harvest ) के लक्षण दिखाई देने की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कृषि विभाग से फील्ड विजिट करने की मांग की है. ताकि मक्की की फसल को हो रहे नुकसान पर समय रहते हुए काबू पाया जा सके. मक्की उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसल है. इस बार करीब 4 हजार हेक्टेयर भूमि पर मक्की की बिजाई की गई है.