करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कस दिया है. यहां सोमवार को डीएसपी गीताजंलि ठाकुर की अगुवाई में भंथल में एक स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक में छापेमारी की गई. इस दौरान तलाशी करने पर पुलिस के हाथ प्रतिबंधित दवाइयों की खेप लगी है. यही नहीं झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor in Karsog) के पास न तो दवाइयां बेचने का लाइसेंस था और न ही कोई डिग्री थी.
ऐसे में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था. पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों को कब्जे में लेकर क्लीनिक को भी सील कर दिया है. करसोग में बढ़ते नशीली दवाइयों के कारोबार को लेकर मिल रही शिकायतों पर ये कार्रवाई की है.
ऐसे में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने और बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने के जुर्म में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां प्रतिबंधित दवाइयों की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी, ताकि पूछताछ के दौरान नशीली दवाइयों के फैल रहे जाल की तह तक पहुंचा जा सके.