करसोग: प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले करसोग भाजपा मंडल कार्यकारिणी का विस्तार (Expansion of Karsog BJP Mandal ) किया गया है. नए आदेशों के मुताबिक कार्यकारिणी में एक उपाध्यक्ष सहित दो सचिव को नियुक्ति दी गई है. ऐसे में अब कार्यकारिणी में कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई.
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकारिणी में किया गया ये विस्तार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भाजपा मंडल कार्यकारिणी में चुराग से जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है. पिछले साल हुए पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Elections in Mandi) के अंतर्गत चार जिला परिषद वार्डों में चेतन गुलेरिया सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी थे. युवा नेता की जनता के बीच में अच्छी पकड़ है. ऐसे में चेतन गुलेरिया को उपाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को भी काफी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:Snowfall In Kullu: बर्फबारी से बंजार घाटी के पर्यटन को लगे पंख, कारोबारियों के खिले चेहरे, डीसी ने जारी की ये चेतावनी
इसके अलावा भाजपा मंडल में देशराज ठाकुर और रविंद्र कुमार को सचिव बनाया गया है. इस बारे में भाजपा मंडलाध्यक्ष ने हाईकमान से चर्चा करने के बाद आदेश जारी कर दिए हैं. ये नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी. तीनों ही युवा नेताओं चेतन गुलेरिया, देशराज ठाकुर रविंद्र कुमार ने कार्यकारिणी में शामिल करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व करसोग मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता पर काबिज करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य किया जाएगा.
करसोग भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap on Karsog BJP Expansion), संगठन मंत्री पवन राणा, संसदीय क्षेत्र के विस्तारक सुरेश शर्मा व जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर से चर्चा करने के बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:New pay scale in Himachal: कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के होंगे विकल्प, अधिसूचना जारी