हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 24 केंद्रों पर आयोजित हुई कार्यकारी अधिकारी व सचिव की भर्ती परीक्षा - मंडी सचिव भर्ती परीक्षा

मंडी में 24 केंद्रों पर प्रदेश में नगर निकाय में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि नगर निकाय में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती के लिए परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन की ओर से तमाम सावधानियां बरती गई. गेट पर ही अभ्यर्थियों को सेनिटाइज और थर्मल स्कैनिंग की गई.

Executive Officers Secretary Recruitment Exam held in 24 centers in Mandi
फोटो

By

Published : Sep 27, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 5:51 PM IST

मंडीः जिला में रविवार को प्रदेश में नगर निकाय में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिला मंडी में 24 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई.

जिला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने 2 दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी, ताकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर तमाम सावधानियां बरती जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि नगर निकाय में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती के लिए परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन की ओर से तमाम सावधानियां बरती गई. उन्होंने ने बताया कि अभ्यर्थियों को गेट पर ही सेनिटाइज और थर्मल स्कैनिंग की गई.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखने वहीं, परीक्षा हॉल में भेजा गया. वहीं, परीक्षा हॉल में सीटिंग प्लान भी इस हिसाब से किया गया है, ताकि परीक्षार्थीयों के बीच 2 गज की दूरी बनी रहे.

आपको बता दें कि जिला में 3,878 परीक्षार्थियों के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए जिला कोविड केयर सेंटर छिपणु में विशेष परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

ये भी पढ़ें :अनदेखी का शिकार बिलासपुर! स्पोर्ट्स हब होने के बावजूद पर्यटन की दृष्टि से आज भी पिछड़ा

Last Updated : Sep 27, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details