करसोग/मंडीःउपमंडल करसोग में त्योहारी सीजन को देखते हुए आबकारी व कराधान विभाग ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत विभाग की टीम ने सनरली सहित बखरौट में बाहरी राज्यों से सामान लेकर आने वाले वाहनों को चैकिंग के लिए रोका. इस दौरान कई वाहनों में बिना बिल के सामान पकड़ा गया.
ऐसे में लापरवाही बरतने पर विभाग ने कारोबारियों से 1.78 लाख का जुर्माना वसूला. बिना बिल सामान लाना कारोबारियों को महंगा पड़ गया. अधिकारियों के मुताबिक गाड़ियों में बिना बिल के रेडीमेड सहित अन्य समान पाए गए हैं. बता दें कि बाहर से बिना बिल के समान से राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान होता है, जिसके चलते विभाग ने सख्ती बरत रही है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि करसोग में त्योहार सीजन को देखते हुए विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इसके लिए आबकारी व कराधान विभाग ने एक टीम गठित की है. ये टीम उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाएगी. इस दौरान अगर कोई भी कारोबारी लापरवाही करते हुए पकड़ा जाता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दुकान से अवैध शराब पकड़ी