हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर में नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) के तहत शुक्रवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जानना है. इस परीक्षा में तीसरी, पांचवी और आठवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित प्रश्न हल करने को दिए गए. परीक्षा सुबह 10:30 से 12:00 तक आयोजित हुई. इन स्कूलों में सरकारी, निजी स्कूल और सीबीएससी से मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल किये गए हैं.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला हमीरपुर (Government Senior Secondary Girls School Hamirpur) में कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत इस परीक्षा का आयोजन किया गया. इस स्कूल में आठवीं और दसवीं कक्षा की छात्राओं को परीक्षा के लिए चयनित किया गया था. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे के अंतर्गत इस परीक्षा का आयोजन स्कूलों में करवाया जा रहा है. यह परीक्षा पांच विषयों पर केंद्रित है.