मंडी:एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रदेश में 17 अगस्त से ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली है.
हिमाचल प्रदेश में महाविद्यालय स्तर के सभी परीक्षा केंद्रों में बीए, बीएससी, बीकॉम के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से आयोजित की जाएंगी. राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल को पूर्णता लागू करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया जाएगा.
प्रदेश में परिक्षाएं समाप्त होने तक परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जाएगा. राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान तमाम सावधानियां बरती जाएंगी ताकि परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी के नियम की पालना सही तरीके से की जाए. उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी कोविड 19 से पीड़ित है या कोविड के कारण आइसोलेट है तो उसकी संपूर्ण सूचना वल्लभ कॉलेज प्रशासन को 13 अगस्त तक उपलब्ध करवाई जाए ताकि ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा बाद में आयोजित करने को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जा सके.
राकेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी कॉलेज के फोन नंबर 01905 235 505 पर फोन करके कॉलेज प्रशासन को अपनी जानकारी दे सकते हैं. वहीं, यदि किसी विद्यार्थी को इस बारे में कोई और जानकारी चाहिए हो तो वह फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने कमेटी का गठन किया. वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बीए, बीएससी, बीकॉम के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के संचालन के बारे में कोई भी विद्यार्थी किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें.
ये भी पढ़ें -कांग्रेस घोषणा पत्र में राजद्रोह कानून हटाने पर भड़की भाजपा, सत्ती ने कांग्रेस को बताया देश विरोधियों का समर्थक