सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के पूर्व सैनिकों ने वेटरन्स डे इलाका भदरोता में मनाया. इस दौरान ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के गांव में थुर्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कर्नल श्याम लाल शर्मा ने की. इस मौके पर पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह देखने को मिला.
50 पूर्व सैनिकों ने लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 50 पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कर्नल श्याम लाल शर्मा ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों का बैठक में आने पर स्वागत किया और नए वर्ष की बधाई दी. बाद में पूर्व सैनिकों की समस्याएं भी ध्यान से सुनी और इन समस्याओं पर मंथन किया गया. उन्होंने सीएसडी कैंटीन, ईसीएच पेंशन सहित अन्य सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.