सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट उपमंडल के पूर्व सैनिकों और अन्य लोगों ने पठानकोट से त्रिफलघाट आने वाली बस को दोबारा शुरू करने की मांग की है. कई महीनों से इस रूट पर बस सेवा बंद होने की वजह से सरकाघाट और हटली इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि पठानकोट से आने वाली बस आजकल जाहू में खड़ी हो जाती है, जिससे हटली क्षेत्र के सेवारत सैनिकों को पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर व लद्दाख जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को भी किसी न किसी काम से इन इलाकों में जाने की अवश्यकता अक्सर पड़ती रहती है. ऐसे में एक मात्र बस सेवा के बंद होने से दुश्वारियां उठानी पड़ रही है. सीधी बस सेवा न होने से सैनिकों और पूर्व सैनिकों को जगह-जगह बसें बदलनी पड़ती है.