हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में ढांक से गिर कर पूर्व सैनिक की मौत - मंडी ब्यास नदी में डूबा

धर्मपुर में एक व्यक्ति के ढांक से गिरकर मौत हो गई. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति बकरियां चराने गया था और पांव फिसलने से गिर गया और उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरु कर दी है.

ex-sericeman fell into river
ex-sericeman fell into river

By

Published : May 21, 2020, 11:34 PM IST

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में एक व्यक्ति के ढांक से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार थाना धर्मपुर की संधोल पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत बैरी में पूर्व सैनिक नीरज कुमार (48) जब गांव के पास ही बकरियां चरा रहा था तो अचानक पांव फिसलने के कारण वह ढांक से नीचे ब्यास नदी में करीब 200 फुट नीचे जा गिरा.

इसकी भनक जैसे ही लोगों को लगी तो वे तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक ब्यास नदी के पानी की गहराई में जाने से नीरज कुमार की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को ढांक से बाहर निकाला.

संधोल पुलिस चौकी प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. तहसीलदार संधोल जगदीश लाल ने बताया कि पटवारी हल्का को मौके की रिपोर्ट लाने बारे भेज दिया है और मौत के कारण जांच करके ही राहत राशि जारी कर दी जाएगी.

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति बकरियां चराने गया था, पांव फिसलने से गिर गया और उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरु कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-निजी बस चालकों व परिचालकों पर भी कोरोना की मार, RTO से लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें-बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details