हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण संघ की मासिक बैठक का आयोजन, सरकार के समक्ष रखी मांगे - पूर्व डीआईजी आरके शर्मा

पूर्व अर्ध सैनिक बल कल्याण संघ की मासिक बैठक का मंगलवार को पुलिस लाइन मंडी में आयोजन किया गया. पूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण संघ ने सरकार से मांग की है कि कांगनीधार में उनके दफ्तर के लिए चयनित की गई 5 बीघा जमीन पर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाए. उन्होंने अन्य लंबित पड़ी मांगों को भी पूरा करने की मांग उठाई है.

Para military force welfare association meeting
पूर्व अर्ध सैनिक बल कल्याण संघ की मासिक बैठक

By

Published : Nov 3, 2020, 5:17 PM IST

मंडी: पूर्व अर्ध सैनिक बल कल्याण संघ की मासिक बैठक का मंगलवार को पुलिस लाइन मंडी में आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अर्ध सैनिक बल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व डीआईजी आरके शर्मा ने की.

बैठक के दौरान पूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण संघ ने सरकार से मांग की है कि कांगनीधार में उनके दफ्तर के लिए चयनित की गई 5 बीघा जमीन पर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाए. उन्होंने अन्य लंबित पड़ी मांगों को भी पूरा करने की मांग उठाई है. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. कुछ दिन पहले पूर्व अर्धसैनिक बल के एक सदस्य के दिवंगत होने पर सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा और पीड़ित परिवार को 5000 रूपये राहत राशि भी प्रदान की.

वीडियो रिपोर्ट

पूर्व अर्ध सैनिक बल कल्याण संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि पूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण संघ ने सरकार से सेंटर गवर्मेन्ट हेल्थ स्कीम के लिए लंबे समय से मांग रखी थी, जिसको अभी तक पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला सेंटर जोन होने के कारण यहां पर सीजीएचएस का सेंटर स्थापित किया जाना चाहिए, ताकि सभी पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल सके.

आरके शर्मा ने कहा कि सरकार ने सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन तो कर दिया गया है, लेकिन उसे क्रियान्वित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व अर्धसैनिक बल के लिए मोबाइल कैंटीन सरकार ने संचालित की थी, उसे अब बंद कर दिया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मोबाइल कैंटीन को फिर से संचालित किया जाए.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल के बीच रामपुर में नहीं होगी घोड़ों की प्रदर्शनी, चामुर्ति अश्व पालक परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details