हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: पूर्व आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक का किया औचक निरीक्षण - mandi corona news

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्वास्थ्य संस्थान में कोरोना वायरस के मद्देनजर अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया.

former minister prakash chaudhary
कोरोना वायरस: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी मेडिकल कॉलेज नेरचौक का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 16, 2020, 10:03 PM IST

मंडीःहिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्वास्थ संस्थान में कोरोना वायरस के मद्देनजर अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया.

प्रकाश चौधरी ने अस्पताल के वार्डों में जाकर मरीजों का हाल पूछा और जनता को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का अधिकारियों से पूरा जायजा लिया. नेरचौक मेडिकल संस्थान के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पूर्व मंत्री को विस्तार में कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर क्या तैयारियां की हैं इसकी भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के आदेश अनुसार 50 मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में अलग-अलग कमरों की सुविधा कर दी गई हैं.

डॉक्टर देवेंद्र ने कहा की जिन मरीजों पर कोरोना से संक्रमित होने का संदेह होगा उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इस अवधि में अगर किसी व्यक्ति में यह संक्रमण पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसको जल्द आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज या पीजीआई शिफ्ट कर दिया जाएगा.इसके लिए वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मौके पर सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी डिग्री मामलाः गिरफ्तारी से बचने के लिए राणा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details