मंडीः कोरोना वायरस के चलते देश में रिलीफ फंड के माध्यम से इक्ट्ठा की गई खरबो रुपयों की राशि से हिमाचल प्रदेश को महामारी से लड़ने के लिए कितनी राशी दी गई है. यह सवाल पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने हिमाचल सरकार और बल्ह विधानसभा के विधायक इंद्र सिंह गांधी से पूछा है.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश की जनता के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना को लेकर हर बात को माना और सम्मान भी दिया. देश के उद्योगपतियों द्वारा प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में कई करोड़ रुपयों का योगदान दिया गया, लेकिन सरकार भी बताए की जनता के लिए क्या किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि विधायक बार-बार क्षेत्र में राशन, सेनिटाइजर और मास्क बांटने की बातें करते हैं, लेकिन विधायक यह बताए कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े-बड़े उद्योगपतियों से करोड़ों में इक्ट्ठा किए गए धन से कितना हिमाचल प्रदेश में आया है. उन्होंने कहा कि विधायक यह भी बताए कि प्रदेश सरकार के माध्यम से मंडी की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना रोकथाम को लेकर कितनी राशी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि विधायक इंद्र सिंह गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं.