मंडी: जिला में बुधवार को ज्वाइंट फोरम ऑफ पीएनबी स्पॉन्सर्ड आरआरबी यूनियन्स के आह्वान पर हिमाचल ग्रामीण बैंक के हेड ऑफिस में एम्पलॉइज यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बैंक अधिकारी और पार्ट टाइम वर्कर्स ने भाग लिया.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक एम्पलॉइज यूनियन लंबे समय से बैंक स्तर और स्पॉन्सर बैंक स्तर की लंबित मांगों के लिए प्रदर्शन किया है.
धरना देते एम्प्लाई यूनियन के कर्मी यूनियन की मांग है कि उनकी विभिन्न लंबित पड़ी मांगों पर शीघ्र गौर किया जाए. साथ ही उन्होंने अभी तक उनकी मांगों पर प्रबंधन पर ढील बरतने का आरोप भी लगाया है. धरने के दौरान उपस्थित पार्ट टाइम वर्कर्स ने अपनी लंबे समय से लंबित पड़े भुगतान को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान अंशकालिक बैंक कर्मचारियों ने मांग उठाई है कि उन्हें शीघ्र नियमित किया जाए और साथ ही उन्हें न्यूनतम वेतन भी दिया जाए.
ये भी पढ़ें:4 किलोमीटर पैदल चल अस्पताल पहुंचाया मरीज, गांव तक सड़क न होने पर ग्रामीणों में रोष
यूनियन मुख्य मांगों में पार्ट-2 के भत्ते, डाइम अलाउंस, सिंगल विंडो ऑपरेटर भत्ते का भुगतान, स्टाफ लोन में स्पॉन्सर बैंक के अनुरूप समानता देना, स्पॉन्सर बैंक के समान लीज एकोमोडेशन मुहैया करवाना, पेट्रोल व ट्रांसपोर्ट भत्ता शामिल है.