हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मकरीड़ी में लाइन व उपकरणों की मुरम्मत का काम शुरू, 22 जुलाई को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

मकरीड़ी उपमंडल के सहायक अभियंता ई. गोपाल राणा ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए लाइन व उपकरणों की मुरम्मत का काम किया जायेगा, ताकि बरसात के मौसम में लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या न हो.

Electricity will be disrupted
मकरीड़ी बिजली बाधित रहेगी

By

Published : Jul 21, 2020, 1:38 PM IST

धर्मपुर/मंडीःजिला में 22 जुलाई को 33 केवी सबस्टेशन बहरी धर्मपुर, लड़भड़ोल, भराड़ू में बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े नौ बजे से शाम काम खत्म होने तक बाधित रहेगी. जिसकी जानकारी सहायक अभियंता ई. गोपाल राणा ने दी.

उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेंद्र मकरीड़ी के अंदर आने वाले 33 केवी व 11 केवी यार्ड के उपकरणों के आवश्यक रख रखाव व मुरम्मत काम के दौरान 33 केवी सबस्टेशन बहरी, 33 केवी सबस्टेशन लड़भड़ोल व 33 केवी सबस्टेशन भराड़ु व 11 केवी फीडर मकरीड़ी, लांगणा, तुलाह व द्रुबल के अंदर पड़ने वाले गावों में बिजली आपूर्ति 22 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम काम खत्म होने तक बाधित रहेगी.

मकरीड़ी उपमंडल के सहायक अभियंता ई. गोपाल राणा ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए लाइन व उपकरणों की मुरम्मत का काम किया जायेगा, ताकि बरसात के मौसम में लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या न हो. उन्होंने इसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की और इस रूकावट के लिए खेद प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के कानम गांव के देवता डाबला शू ने कोविड फंड में दिए 5 लाख रुपये, प्रशासन ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details