मंडी:करसोग में एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण हजारों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई (Electricity restored in karsog) है. दरअसल बिजली बोर्ड के चुराग सब डिवीजन के धरमोड़ के साथ लगते रजौट में चीड़ का पेड़ तारों पर गिराए जाने से 20 घंटे तक बिजली गुल रही. जिस कारण अलसिंडी, माहोटा, जसस्ल, सांवीधार, रौडीधार, साहज, कंलगार, अलयाद, चामुनाला, तरौर, कांडा, डुमणु, धुंधन, बडेयोग, चनयाना, जमो व भलिंगी व अन्य कई गांव के लोगों को रात अंधेरे में काटनी पड़ी.
यहां शनिवार को रजौट में किसी व्यक्ति ने जंगल में चीड़ के पेड़ पर कुल्हाड़ी चला दी. इस दौरान पेड़ सीधा बिजली की तारों पर जा गिरा. जिसके बाद व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया. ये वाकया करीब पांच बजे पेश (Electricity problem in karsog) आया. बत्ती गुल होने की सूचना लोगों ने बिजली बोर्ड के चुराग सब डिवीजन को दे दी है. जिसके बाद रविवार को सुबह करीब 7 बजे ठेकेदार की लेबर सहित बिजली बोर्ड के करीब 20 कर्मचारी स्पॉट पर पहुंचे. इस दौरान पेड़ को हटाने के बाद तारों को ठीक किया गया.
इस तरह चार घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे बिजली की आपूर्ति को बहाल किया गया. बिजली गुल रहने की वजह से भलिंगी में स्थित जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना भी ठप रही. पंपिंग न होने की वजह से तत्तापानी सहित साथ लगते गांव में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई. इसके अतिरिक्त आटा चक्कियां सहित बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरण भी बंद रहे. लोग बहुमंजिला मकान में पानी पहुंचाने के लिए टुल्लू पंप का भी प्रयोग नहीं कर सके.