मंडी:सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को पहले 60 यूनिट और अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने का एलान किया (125 units Electricity free in himachal) है. इसके बावजूद भी बिजली के बिल बनाने वाली मशीनें सरकार के आदेशों को नहीं मान रही हैं. मीटर रीडर भी परेशानी में हैं. जब प्रयोग में लाई गई यूनिट डालते हैं तो नियमानुसार अपग्रेड मशीन से कम से कम सरकार की पहली घोषणा के अनुसार 60 यूनिट से कम का बिल जीरो आना चाहिए, लेकिन 58 यूनिट के बाद भी उपभोक्ता का बिल आया है.
ऐसा हुआ है मंडी शहर के साथ लगते गांव बाड़ी में, जहां नर्वदा देवी ने इसको लेकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनके मीटर की रीडिंग इस बार केवल 58 यूनिट है मगर फिर भी बिल जीरो आने की बजाय 146 रुपये आ गया (Rs 146 electricity bill in mandi) है. बिल में बकायदा पूरे रेट 240 रुपये लगाकर 182 सब्सिडी भी दी गई है और फिक्स चार्जिज 80 रुपये भी जोड़े गए हैं. नर्वदा ने इस बारे में 1100 नंबर पर भी शिकायत की है.