हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 58 यूनिट खर्च करने पर भी आया बिजली का बिल, सब्सिडी के साथ लगाए गए हैं फिक्स चार्ज - 58 यूनिट खर्च करने पर आया बिजली बिल

मंडी शहर के साथ लगते गांव बाड़ी में एक उपभोक्ता को केवल 58 यूनिट खर्च होने के बाद भी 146 रुपये का बील दिया गया (Bill came after spending 58 units) है. बिल में बकायदा पूरे रेट 240 रुपये लगाकर 182 सब्सिडी भी दी गई है और फिक्स चार्जिज 80 रुपये भी जोड़े गए हैं. उपभोक्ता ने इस बारे में 1100 नंबर पर भी शिकायत की (125 units Electricity free in himachal) है और इस बारे में बिजली बोर्ड मंडी कार्यालय के अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Electricity bill in mandi
मंडी में 58 यूनिट खर्च करने पर भी आया बिजली का बिल

By

Published : Apr 27, 2022, 8:31 PM IST

मंडी:सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को पहले 60 यूनिट और अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने का एलान किया (125 units Electricity free in himachal) है. इसके बावजूद भी बिजली के बिल बनाने वाली मशीनें सरकार के आदेशों को नहीं मान रही हैं. मीटर रीडर भी परेशानी में हैं. जब प्रयोग में लाई गई यूनिट डालते हैं तो नियमानुसार अपग्रेड मशीन से कम से कम सरकार की पहली घोषणा के अनुसार 60 यूनिट से कम का बिल जीरो आना चाहिए, लेकिन 58 यूनिट के बाद भी उपभोक्ता का बिल आया है.

ऐसा हुआ है मंडी शहर के साथ लगते गांव बाड़ी में, जहां नर्वदा देवी ने इसको लेकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनके मीटर की रीडिंग इस बार केवल 58 यूनिट है मगर फिर भी बिल जीरो आने की बजाय 146 रुपये आ गया (Rs 146 electricity bill in mandi) है. बिल में बकायदा पूरे रेट 240 रुपये लगाकर 182 सब्सिडी भी दी गई है और फिक्स चार्जिज 80 रुपये भी जोड़े गए हैं. नर्वदा ने इस बारे में 1100 नंबर पर भी शिकायत की है.

मंडी में 58 यूनिट खर्च करने पर भी आया बिजली का बिल

कई जगह पर उपभोक्ताओं को सरकारी घोषणा के अनुसार जीरो बिल आने शुरू हो गए (Bill came after spending 58 units) हैं. हैरानी की बात है कि सरकार की इस घोषणा का सब जगह बराबर अमल क्यों नहीं हो रहा है. नर्वदा ने इस बारे में बिजली बोर्ड मंडी कार्यालय के अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड को 300 करोड़ का करंट, बिल न चुकाने पर बोर्ड अब काटेगा कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details