मंडी:संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए बुधवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिए गए. नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए. निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि सभी 6 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्ह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, पंजीकृत राजनीतिक दल व निर्दलीय तीन हिस्सों में बांटकर दिए गए.
मंडी में 6 उम्मीदवार मैदान में, ये मिला चुनाव चिन्ह - mandi news
मंडी लोकसभा उपचुनाव में बुधवार को 6 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए गए. सदीय सीट के लिए 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 2 कवरिंग प्रत्याशी शामिल थे,दोनों कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वतः ही रद्द हो गए.
भाजपा के रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को हाथ, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अंबिका श्याम को लैपटॉप, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुंशी राम ठाकुर को सेब चुनाव चिन्ह दिया गया.इसके अलावा आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार को कप व तश्तरी और सुभाष मोहन स्नेही को टेलीफोन चुनाव चिन्ह मिला.
बता दें, नामांकन पत्र वापस लेने के लिए 13 अक्टूबर का दिन तय किया गया था, इस दौरान किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी, 1 से 8 अक्टूबर तक चली नामांकन प्रक्रिया में मंडी संसदीय सीट के लिए 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 2 कवरिंग प्रत्याशी शामिल थे,दोनों कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वतः ही रद्द हो गए.
ये भी पढ़ें :सरकाघाट में प्रतिभा सिंह का CM के बयान पर पलटवार, बोलीं- परिवार ने हमेशा जनसेवा की राजनीति नहीं