हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में बिजली विभाग की बढ़ी मुश्किलें, 3.71 करोड़ रुपये की राशि बकाया - electricity dept mandi

सुंदरनगर में बिजली विभाग ने अपनी बकाया राशि को लेकर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बिजली विभाग ने जुलाई महीने से उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों की बकाया जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं और तुरंत बिल जमा करने को कहा है.

power dept issued notice
power dept issued notice

By

Published : Jul 8, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 3:43 PM IST

सुंदरनगर/मंडीः कोरोना वायरस के संकट के बीच सुंदरनगर में बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुंदरनगर में बिजली विभाग का उपभोक्ताओं के पास करीब 3.71 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. बिजली मंडल सुंदरनगर क्षेत्र के अधीन लगभग 67 हजार उपभोक्ता हैं.

वहीं, अब विभाग ने भी अपनी बकाया राशि की बसूली के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अब विभाग ने जुलाई महीने से उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों की बकाया राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं.

वीडियो

विभाग से नोटिस मिलने के बाद बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर उपभोक्ताओं के बिजली के क्नेक्शन भी काट दिए जाएंगे. जानकारी देते हुए बिजली मंडल सुंदरनगर के अधिशाषी अभियंता विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की ओर से बिना डिस्कनेक्शन के बिजली के बिलों के भुगतान की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई थी.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान विभाग को कोई खास राशि का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग के दिशा निर्देशानुसार अब उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं. नोटिस में तय की गई समय सीमा में उपभोक्ताओं ने भुगतान नहीं किया तो मजबूरन बिजली के क्नेक्शन को काटना पड़ेगा. विकास शर्मा ने कहा कि बिजली के बिलों के भुगतान पर 30 जून तक कोई भी फाइन नहीं किया जाएगा. 30 जून के बाद रूटीन फाइन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पहले बिजली बिलों के भुगतान में किश्तों में पेंमट का प्रावधान था, लेकिन अब 1 जुलाई के बाद इसको लेकर कोई विभागीय आदेश जारी नहीं किए गए हैं, जबकि 30 जून तक बिजली के बिलों के भुगतान को लेकर किश्तों में राशि जमा करवाने का प्रावधान था.

ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले उद्योग मंत्री: अवैध खनन को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट जल्द बनकर होंगे तैयार

ये भी पढ़ें-डॉ. विनय भारद्वाज ई-पोस्टर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

Last Updated : Jul 8, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details